मुख्यमंत्री की घोषणाएं ढकोसलाः धीरेंद्र प्रताप

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कोराना बीमारी से उठने के बाद की जा रही घोषणाओं को ढकोसला बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि जिस दिन से त्रिवेंद्र सिंह रावत बीमारी से उठे हैं विद्युत परियोजनाओं को लेकर सड़कों को लेकर पानी को लेकर तमाम तरह की घोषणाए हर रोज कर रहे हैं। अब जो काम वह पिछले 4 साल में नहीं कर पाए अब अगले छह सात आठ महीने में वह काम पूरा हो पाएगा यह कतई संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनता उनके कार्यकलापों से बहुत नाराज है और यही कारण है कि भारत के लोगों द्वारा किए गए सर्वे में उन्हें भारत का सबसे बेकार मुख्यमंत्री बताया गया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री अब मेहरबानी करके घोषणाओं का अंबार ना लगाएं क्योंकि जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है और जब भी चुनाव होंगे भाजपा का चुनावी जहाज निश्चित ही डूब जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रीतम सिंह इंदिरा हृदेश हरीश रावत, किशोर उपाध्याय जैसे तमाम तपे हुए नेताओं के नेतृत्व में एकजुट है और राज्य भर में जब से कांग्रेस के पर्यवेक्षक संगठन को मजबूत करने के लिए घूम रहे हैं हर जिले जिले से भाजपा को उखाड़ फेंकने की आवाज उठने लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का जिस तरह से दमन हुआ है उत्तराखंड की आम जनता भी भाजपा के खिलाफ उठ खड़ी हुई है। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है कि वे झूठे दावे ना करें चुकि इनसे भाजपा का कोई अब भला होने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!