देहरादून। दून खुखरायण बिरादरी के तत्वावधान में रविवार को पटेलनगर स्थित श्याम भवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दून के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस बार दीपावली मनाएं तो खुशियां बांटें और सौहार्द बढ़ाए, न कि प्रदूषण बढ़ाकर खुद के स्वास्थ्य से खेलें, इसी संदेश के साथ समाज में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदूषण रहित ईको फ्रेंडली दीपावली मनाए। विषय को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के प्रथम,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि देवेंद्र पाल सिंह कोहली,बिरादरी के प्रधान चंद्रमोहन आनंद, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली एव वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में बिरादरी ने खुखरायण समाज के गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एव उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्य अनिल भसीन ने किया।