बच्चो का झगड़ा – बड़ो बड़ो ने उठाई तलवार – 8 घायल

Share Now

रुड़की

मामूली बात पर दो पक्षों के विवाद में खूनी संघर्ष

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव में रात के समय बच्चो के छोटे से झगडे को लेकर बड़ो में विवाद हो गया | आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमे एक पक्ष के छह और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दे की रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव में बीते शुक्रवार को दो बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके समझौते के लिए दोनों पक्ष बैठे हुए थे। एक पक्ष का आरोप है कि बात चल ही रही थी कि अचानक दूसरे पक्ष ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं इस हमले में एक पक्ष के छह लोग और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें हरिद्वार के लिए रेफर किया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि नगला इमारती गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मोके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर आने पर कार्रवाई को जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बाइट – अब्दुल वासिद (घायल युवक)
बाइट – राजेश शाह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूड़की)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!