सीएम ने प्रदान की कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति

Share Now

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगामी कुम्भ मेला 2021 की व्यवस्थाओं के तहत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिये धनराशि अनुमोदित करने के साथ ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में अस्थाई, पार्किंग स्थलों में 11 के.वी लाईन, एल.टी. लाईन, पथ प्रकाश संयोजन 11ध्04 के.वी उपसंस्थान के निर्माण व उद्ध्वसन कार्य हेतु रू. 1229.61 लाख, विभिन्न अस्थायी सैक्टरों में पेयजल व्यवस्था से सम्बन्धित 08 कार्यों हेतु रू. 463.12 लाख, जनपद हरिद्वार में बहादराबाद-धनौरी-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग का एस.डी.बी.सी. द्वारा नवीनीकरण हेतु रू. 169.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
           इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कुम्भ मेला-2021 के अंतर्गत दक्ष द्वीप सैक्टर की  पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्सम्बन्धी कार्य हेतु रू. 135.70 लाख, पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरूकुल नारसन मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण कार्य हेतु रू. 189.95 लाख, मायापुर स्थित राज्य अतिथि गृह (डाम कोठी) के जीर्णोद्धार सुदृढ़ीकरण एवं साज-सज्जा के कार्य हेतु रू. 187.96 लाख, बैरागी सैक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्ससम्बन्धी कार्य हेतु रू. 129.54 लाख, हरिद्वार में पिरान कलियर लिंक मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण हेतु रू. 97.19 लाख, हर की पैड़ी, हरिद्वार स्थित 3 अस्थाई सेतुओं की मेंटिनेंस एवं एप्रोच मार्गध्रैम्प के निर्माण हेतु रू. 96.97 लाख, विभिन्न सैक्टरों में अस्थाई पार्किंग निर्माण के 9 कार्यों हेतु रू. 43.96 लाख, दक्षेश्वर अस्थाई बस अड्डे के निर्माण हेतु रू. 44.89 लाख के साथ ही ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट की सुरक्षा, चैन पिलर की स्थापना एवं क्षतिग्रस्त रैड स्टोन की जीर्णोद्धार हेतु रू. 42.13 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!