सीएम त्रिवेंद्र की टक्कर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Share Now
उत्तरकाशी माघ मेले में नही आ सके सीएम तो बसंत मेले में केंद्र की लगाई  लंबी उड़ान।
केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे बसंत मेले का शुभारंभ।
गिरीश गैरोला
गंगनानी में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय बसंत मेला (कुंड की जातर) 13 फरवरी से शुरू होगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे। जिला पंचायत उत्तरकाशी की जिला अध्यक्षा श्रीमती जशोदा राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर बसंत मेला गंगनानी में आने का न्यौता दिया. जिसे माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए बसंत मेले में आने पर सहमति दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा में बताया कि यमुनाघाटी के गंगनानी में लगने वाला बसंत उत्सव उत्तरकाशी माघ मेले से हटकर है। इस मेले के लिए आय व्यय की कोई व्यवस्था न होने से इस मेले को बहुत ही काम चलाऊ अंदाज में मनाया जाता रहा है किंतु उनके बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद से ही इस मेले को भब्य बनाने पर जोर दिया गया है।
इसी मेले में पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, तत्कलीन पर्यटन मंत्री और शहरी विकास मंत्री भी शिरकत कर चुके है। तत्कालीन मुख्य मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर तो टेंडर भी लग चुके है। वही वर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस मेले में शिरकत कर चुके है इसी वजह सर यहाँ हैलीपैड निर्माण हो सका।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से हरी झंडी मिलने को कार्यकर्ताओ में  घाटी में उनके आने वाले राजयोग की पहली  सफलता की सीढ़ी के रूप में देखा जा रहा है।
error: Content is protected !!