बच्चियों की मौत का जिम्मेदार कौन?

Share Now

युवतियों की नदी में डूबने से मौत।

अस्थायी पुल से नदी पार करते समय हुआ हादसा।

भगवान सिंह पौड़ी

पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थिति में दो किशोरियां इस दुनिया को ठीक से देखने से पहले ही इस दुनिया से रुखसत हो गयी मामला उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के है जहाँ स्कूल जाते समय नदी पार करते समय संतुलन बिगड़ने से दो नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी।

शुक्रवार  8 फरवरी को थाना थलीसैण क्षेत्रान्तर्गत 02 बच्चो के नयार नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल व आपदा सामग्री के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंचे जहां पता लगा कि (1)- कु0 नेहा पुत्री शिशुपाल उम्र 15 वर्ष (2)- अंबिका पुत्री सुरेश उम्र 17 वर्ष उच्चतर माध्यमिक विधालय जिवई में कक्षा 07 व 09 मै पढ़ती है,

सुबह लगभग 09 बजे स्कूल जाते समय लकड़ी के खरंजा पुल से नायर नदी में गिरने से बह गयी, पुलिस बल व जनता के सहयोग से नेहा को निकालकर स्वास्थ्य केंद्र बिरोखा भेजा गया, जहां डॉ0 द्वारा नेहा को मृत घोषित किया गया तथा अंबिका की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!