दशहरे पर कर्नल कोठियाल ने जलाया बेरोजगारी का रावण, बेरोजगारी खत्म करने का लिया प्रण

Share Now

देहरादून। दशहरे पर आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने बेरोजगारी के रावण का दहन कर, उत्तराखंड के युवाओं की बेरोजगारी को खत्म करने का प्रण लेकर इस पावन पर्व को मनाया। कर्नल कोठियाल ने आप कार्यकर्ताओं के साथ निरंजनपुर आईटीआई के पास विजयादशमी के पावन पर्व पर 20 फुट ऊंचे बने, बेरोजगारी के रावण का दहन किया। इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी के रावण के दस सरों को उत्तराखंड के दस बदहाल मुद्दों से जोड़कर ,बेरोजगारी के इस रावण को जलाकर एक बेहतर उत्तराखंड के लिए संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने दस सरों में बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य ,बदहाल शिक्षा,भ्रष्टाचार, महंगाई,,पलायन,महंगी बिजली,पानी की किल्लत, जैसे मुद्दों से उत्तराखंड को निजात दिलाने का संकल्प के साथ इस बेरोजगारी के रावण का दहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ,आज पूरा देश असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी मना रहा है, लेकिन उत्तराखंड का युवा आज बेरोजगारी से परेशान है और वो आज के पावन पर्व पर बेरोजगारी का रावण जलाकर ये संकल्प लेते हैं कि, उत्तराखंड के युवाओं की बेरोजगारी को खत्म करेंगे और आप पार्टी द्वारा की गई सभी युवाओं के लिए रोजगार गारंटी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे और आप की सरकार बनने पर युवाओं के लिए किए गए अरविंद जी के सभी 6 वादों को हर हाल में पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज लाखों युवा प्रदेश में बेरोजगार हैं और ना तो कांग्रेस और ना ही बीजेपी युवाओं को प्रदेश में रोजगार दे पाई ,जिससे आज पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या लाखों में पहुंच गई है और पलायन का यही सबसे कडा कारण है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही सबसे पहले 6 महीनों के अंदर युवाओं को 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी। इसके बाद सभी वादे भी पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, प्रदेश का हर युवा अब समझ चुका है कि, अगर उनकी उम्मीद कोई पूरी कर सकता है तो वो है आप पार्टी। आज युवा लगातार आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आप पर भरोसा जता रहे हैं। रोजगार गारंटी अभियान के तहत युवाओं का पंजीकरण कर रही है उसमें भी डेढ लाख से ज्यादा युवा 1 हफ्ते में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी ने राज्य के नवनिर्माण का सपना देखा है और सभी युवा एक जुट होकर इस संकल्प को पूरा करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि जनता आने वाले चुनाव में उनको अपना पूर्ण समर्थन देगी और आप की सरकार बनने के बाद सभी वादे हर हाल में पूरे किए जाएगे। इस बेरोजगारी रावण दहन कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल के साथ आप प्रवक्ता योगेंद्र चौहान,हिमांशु पुंडीर,डिंपल सिंह,सीमा कश्यप, रेनू कश्यप, आकाश गौर,पंकज अरोड़ा, केशव बहुगुणा,रोशनी चंदेल,जय कश्यप समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!