अपने कार्यकाल की तुलना करे हरदा – मुन्ना – गिनाई त्रिवेन्द्र सरकार की उपलब्धिया

Share Now

बीजेपी मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि कांग्रेस ने एक षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदनाम करने की कोशिश की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उच्चतम न्यायालय के निर्णय से कॉन्ग्रेस और उनके सहयोगी याचिकाकर्ता औंधे मुंह गिरे हैं उससे बीजेपी का मनोबल और बढ़ा है और भविष्य में भी ऐसे षड्यंत्रों का सरकार डटकर मुकाबला करेगी
मुन्ना सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार अपने कार्यकाल में चतुर्थ तल पर जिस प्रकार अनैतिक कार्य करने वालों के आने जाने पर रोक लगाई उससे उनके सारे अनैतिक क्रियाकलाप बंद हो गए हैं और बौखलाहट में वह इस प्रकार के षड्यंत्र रच कर मुख्यमंत्री को बदनाम कर रहे हैं साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णयों को भी मीडिया के सामने रखा चाहे वह छात्रवृत्ति घोटाला हो , एनएच घोटाला हो या पीडब्ल्यूडी सहित ऊर्जा घोटाला हो उन्होंने कहा कि सरकार ने पार दर्शिता के साथ काम किया और किसी को भी नहीं बख्शा| जिसका ताजा उदाहरण यह है कि सैकड़ों लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही भी हुई और जेल भी गए दूसरी ओर हरीश रावत द्वारा धारचूला मुंसियारी के आपदा पीड़ितों की समस्याओं को लेकर उठाए गए सवालों का भी बिंदुवार जवाब दिया और बताया की त्रिवेंद्र सरकार ने आपदा के मानकों से बढ़कर पीड़ितों को सहायता राशि दी है साथ ही विस्थापन के लिए भी कार्य योजना बनाई है और राहत शिविरों में रह रहे किसी भी पीड़ित को वहां से जाने के लिए नहीं कहा गया है जबकि सरकार ने यह व्यवस्था की है कि अगर कोई राहत कैंपों से कहीं और किराए पर रहना चाहती है तो सरकार 4 महीने प्रतिमा की दर से 6 महीने तक पीड़ितों को किराए के रूप में धनराशि उपलब्ध कराएगी इसके अलावा सरकारी मानकों से हटकर धनराशि का भी प्रावधान किया है हरीश रावत अपने समय में दिए गए मुआवजे का आकलन कर लें हर मोर्चे पर भाजपा ने उनसे ज्यादा ही मदद आपदा के समय में की है

-मुन्ना सिंह चौहान मुख्य प्रवक्ता भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!