गंगा जल पीकर सोई है सरकार -मनीष राणा ।
दयारा विकास की योजना को हरकीदून भेजने का आरोप।
गिरीश गैरोला।
युथ कांग्रेश जिला अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद उत्तरकाशी में पहली पत्रकार वार्ता में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष राणा ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल पर कई सवाल खड़े किए।
गंगोत्री विधान सभा का जिक्र करते हुए मनीष ने आरोप लगाए कि कांग्रेश सरकार के कार्यकाल में विधायक सजवाण द्वारा नदी में ही सुरक्षा दीवार बनाई गई थी उससे आगे कोई काम नही किया गया। जबकि भागीरथी के किनारे दोनों तरफ मरीन ड्राइव को बनाने की दिशा में कोई कार्य नही हुआ।
इतना ही नही कांग्रेस सरकार द्वारा दयारा बुग्याल के विकास के लिए जो योजना बनाई गई थी उसे बीजेपी सरकार ने हरकीदून पहुँचा दिया है । इसी तरह युवाओ को रोजगार देने वाली लोहारीनाग पाला परियोजना को चुनाव जीतने के 6 महीने के भीतर फिर से सुरु करने का डबल इंजिन सरकार का वादा कोरा साबित हुआ।
सड़क निर्माण की दिशा में भी बॉन – पंजियाला सड़क मार्ग को और वरुणा घाटी से यमनोत्री धाम से जोड़ने वाली सड़क योजना को भी रद्दी में डाल दिया है।
मनीष ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार के विकास कार्य को देखते हुए वर्तमान सरकार और उनके प्रतिनिधि गंगोत्री से गंगा जल पीकर सो गए है।