घपले घोटालों पर पर्दा डालने को कांग्रेस कर रही आरोप की रजनीतिः चौहान

Share Now

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले भी विपक्ष मे रहते सकारात्मक भूमिका का निर्वहन नहीं किया और अब भी पिछली गलतियों से सबक नहीं ले रही है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पहली प्रेस वार्ता में सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका के बजाय आक्रामक दिखें और यह पार्टी मे चल रही हलाचलों के कारण स्वाभाविक था। लेकिन विपक्ष को महज आरोप प्रत्यारोप के बजाय सरकार को भी सुझाव और रचनात्मक रूप से सहयोगी होना जरुरी है।

पिछले कोरोना काल में भी कांग्रेस जनता से लड़ती रही और कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करती रही। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि बर्चस्व की लड़ाई में उलझी रही कांग्रेस जनता की सेवा से दूर रही और जनता ने उसे उसी अंदाज में आशीर्वाद दिया। लेकिन वह फिर भी नहीं चेती। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे राज्य देश के अन्य राज्यों मुकाबले काफी अग्रणी है और कोरोना में यह साबित भी हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल मे पारदर्शिता से हर क्षेत्र मे कार्य हुआ है और किसी भी मामले के पकड़ में आने पर कोई कोताही नहीं बरती गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टोलरेन्स की नीति पार्टी की रही है और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इसे लेकर गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!