विपक्ष के दायित्व निर्वहन करने में भी असफल साबित हो रही कांग्रेसः भट्ट

Share Now

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार आपसी अन्तर्द्वन्द से जूझने से वह सामाजिक विषयों को लेकर विपक्ष के दायित्व निर्वहन करने में भी असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा एक और, सरकार जनता के द्वार को चरितार्थ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार गांव गांव चौपाल लगा कर जनसमस्याएं निपटाने में लगी है वहीं विपक्षी नेता एक दूसरे को निपटाने में लगे हैं।
महेंद्र भट्ट ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जोशीमठ में भूधसांव की घटना पर चिंता जताते हुए शीघ्र ही विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से जानकारी ली गयी है एवं भूगर्भीय एक्सपर्ट टीम मौके का जायजा ले रही है जिसकी लगभग एक सप्ताह रिपोर्ट आ जायेगी। उसके बाद ही प्रभावितों का जोशीमठ में ही स्थान्तरित या अन्य जगह पलायन करना या कोई अन्य उपाय, जो भी उचित समझा जाएगा उस पर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। कांग्रेस के आंदोलन करने की घोषणाओं पर पूछे सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नेता आपस में ही लड़ने में व्यस्त है और उन्हें जन समस्याओं को उठाने की भी सुध नही है। वहीं भाजपा सरकार जनसमस्याओं के समाधान और सुझावों के एकतात्रिकरण के लिए प्रदेश भर में जन चौपाल लगा रही है, मंत्री प्रवास कर रहे है और पार्टी संगठन राजनीति से अलग सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस मौके पर संघ के साथ हुई समन्वय बैठक को रूटीन बताते हुए कहा कि सामाजिक विषयों को लेकर समय समय पर मार्गदर्शन मिलता है। बैठक में तय कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन स्वरोजगार सृजन की दृष्टि से जनता के मध्य प्रचार प्रसार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!