देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रीतम सिंह के अलावा विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक ममता राकेश, विधायक मनोज रावत एवं विधायक आदेश चैहान शामिल थे।