केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल 11 जून को

Share Now

-कांगे्रस कार्यकर्ता पेट्रोल पम्पों के सामने करेंगे प्रदर्शन

देहरादून। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज हो रही वृद्धि के खिलाफ 11 जून को देश व्यापी आन्दोलन के माध्यम से पेट्रोल पम्पों के सामने प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों  के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 11 जून, 2021 को देशभर के पेट्रोल पम्पों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित कर पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जहां पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड रहा है वहीं केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार बढोतरी कर आम जरूरत की चीजों के दाम बढाये जा रहे हैं। युवा बेरोजगार, व्यापारी, किसान सडकों पर है और मोदी सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डाल कर अपना खजाना भरने में व्यस्त है। कोरोना काल के प्रथम दौर में कोरोना के नाम पर प्रधानमंत्री कोश में जमा धनराशि का क्या हुआ किसी को पता नहीं।  उन्होंने कहा आज पेट्रोल के दाम 100 रूपये पार कर गये हैं तथा डीजल के दाम 90 रूपये पहुंच गये हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढने से आम जरूरत की चीजों के दामों में दुगने से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। दाल-रोटी आम आदमी की थाली से गायब होने लगी है।  विजय सारस्वत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों के विरोध में 11 जून प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह के आह्रवान पर प्रदेशभर में कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल पम्पों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी तथा अनुशांगिक संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!