पिथौरागढ़ के धारचूला में पहली बार कोरोना के 7 पॉजिटिव केस मिले है,जिसमें एसएसबी यानी सीमा सुरक्षा बल के 6 जवान और
ओर एक स्थानीय नागरिक शामिल है सीमा सुरक्षा बल की सुरक्षा चक्र को तोड़कर कोरोना के घुस जाने से धारचूला में डर का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट– नदीम परवेज़-
स्थान–धारचूला
अभी कुछ समय पूर्व धारचूला में वर्चुअल रैली के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ी मीटिंग की थी जिसमें विकास नगर के पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने भागीदारी की जो आज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। ओर उक्त बैठक में समस्त भाजपा के पदाधिकारियों ने भाग लिया था ।
प्रशासन ने धारचूला के समस्त भारतीय जनता पार्टी के लोगों को आज कोरनटाइन कर दिया है और अन्य सबकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने तक धारचूला में डर बना है ।
डॉ महेंद्र जायसवाल धारचूला
— धारचूला अस्पताल में सीमा सुरक्षाबल के जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था ।जिसमें 7 जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव आये ओर एक नागरिक दान सिंह भी पोजटीव आया ।
इसको देखते हुए धारचूला अस्पताल की ओ पी डी सेवाये बंद करदी गयी हे । व्यापार मंडल ओर जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि शनिवार और रविवार को बाजार लोकडाउन रहेगा, नगरपालिका इन दिनों बाजार को सेनीटाइज करने का काम करेगी इसके साथ ही सोमवार से सुबह 08 बजे से 2 बजे तक ही खुलेगा।
उपजिलाअधिकारी धारचूला
डॉ महेंद्र जायसवाल के अनुसार 13 भारतीय जनता पार्टी के लोगों की जांच की गई है
अभी तक 106 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 6 लोग एसएसबी केओर एक स्थानीय नागरिक पॉजिटिव पाए हैं फिलहाल सतर्क रहने मेंं ही बचाव है .
