लॉक डाउन के दौरान ढाई महीने तीनों समय भंडारे का आयोजन करने वाले रस्तोगी के हाथों कोरोना वारियर्स का सम्मान

Share Now

वरिष्ठ समाजसेवी ने कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान

आनंद जोशी , नई दिल्ली ।

त्रिलोक पुरी विधानसभा के अंतर्गत न्यू अशोक नगर वार्ड 4 ई में वरिष्ठ समाजसेवी शिव ओम रस्तोगी द्वारा कोरोना योद्धाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी जान की बाजी लगा कर लाक डाउन के दौरान क्षेत्र के लोगों की तत्परता से मदद करते रहे । उनके कर्मठता के सामने यह सम्मान कोई अहमियत नहीं रखता । लेकिन फिर भी योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने तथा जनसेवा कार्य का आभार व्यक्त करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया ।
इस समारोह में क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे । ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के सेक्रेटरी जे पी गुप्ता इस समारोह के मुख्य अतिथि थे । इनके अलावा अतिथि के रूप में रिटायर्ड अध्यापक एस पी त्यागी,
समाजसेवी हसनैन अहमद, सुभाष शर्मा, परमोहन गुप्ता तथा अनिल छाबड़ा भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत में गलवान घाटी की सीमा पर शहीद हुए रणबांकुरों को श्रद्धांजलि दी । जिसमें 2 मिनट का मौन भी रखा गया । इसके बाद अतिथियों का शिव ओम रस्तोगी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया । अगले क्रम में सभी अतिथियों ने बारी बारी से रस्तौगी के साथ कोरोना योद्धाओं को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया । इसमें कई पत्रकारों तथा महिलाओं को भी योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया ।

गौरतलब है कि रस्तोगी ने लाक डाउन के दौरान ढाई महीने तक गरीब जनता के लिए प्रतिदिन तीनों समय भंडारे का आयोजन किया तथा कुछ लोगों को कच्चा राशन वह धनराशि भी दी । इनके पुत्र सौरव रस्तोगी ने जरुरतमंदों के घरों तक राशन पहुंचाया और भंडारे की फल आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई । क्षेत्र के प्रत्येक गलियों मोहल्ले में शुरूआती दिनों से युद्ध स्तर पर सैनेटाईज करवाया । कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में चैक द्वारा धनराशि भी दी । आज भी सौरव द्वारा कोरोना जांच केन्द्र में जनता को सहयोग किया जा रहा है ।
गरीब कन्याओं की शादी कराना गरीब बच्चों को स्कूल पढाना तथा राशन आदि देकर गरीबों की मदद करते हैं ।
यह परिवार इस क्षेत्र में समाज सेवा के लिए जाना जाता है ।

इस सम्मान के लिए उपस्थित सभी अतिथियों तथा योद्धाओं ने शिव ओम रस्तोगी की सराहना की तथा आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह का कोरोना योद्धा सम्मान अभी तक इस विधानसभा क्षेत्र में किसी ने नहीं किया और शायद भारत में कहीं अन्य क्षेत्रों में नहीं हुआ होगा ।

मंच का संचालन आनन्द जोशी ने किया । भाषा व शब्दों में सही पकड़ व अनुभव के कारण जोशी ने समारोह में शमा बांध दिया । अतिथियों का स्वागत हो या शहीदों को श्रद्धांजलि सब शायराना अंदाज में पेश किया । कोरोना योद्धाओं को उत्साहित करने तथा उनका आभार प्रकट करने के लिए जोशीले शब्दों से उनका सम्मान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!