देहरादून : संदिग्ध परिस्थितियों में छत पर मिला युवक का शव

Share Now

देहरादून। पछवादून के सेलाकुई में शुक्रवार देर रात को एक तीन मंजिले भवन की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मौत का कारण अत्यधिक शराब पीने की आशंका जताई है। शनिवार 27 मई देर रात को अब्दुल समद पुत्र अब्दुल करीम निवासी शंकरपुर ने पुलिस को सूचना दी कि मेरी मच्छी की दुकान सेलाकुई बाजार में है। बताया कि मेरी दुकान पर पूर्व में सूरज 40 वर्ष पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम खडसारी थाना करेला जिला गौतमबुद्धनगर यूपी काम करता था। लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर चला गया था। बताया कि 26 मई को घर से सूरज मेरी दुकान पर आया था। वह दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। 27 मई दोपहर में भी उसने शराब पी रखी थी। बताया कि दोपहर में दुकान की तीसरी मंजिल पर चला गया। बताया कि रात्रि मे जब अब्दुल समद की दुकान पर काम करने वाले लड़के छत पर गये तो छत पर सूरज नीचे गिर कर चित पड़ा हुआ था। लड़कों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूरज को सीधे सीएचसी सहसपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सूरज की मौत शराब पीने के कारण हुई लग रही है। बताया कि सूरज के परिजनों को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!