उत्तरकाशी _ जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने जिले के दोनों धाम श्री यमुनोत्री व श्री गंगोत्री धाम में तैनात नोडल व सेक्टर अधिकारियों की गूगल मीट के जरिए बैठके लेते हुए चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और तीर्थ यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गो में यातायात की व्यवस्था,सड़को की स्थिती,शौचालय की स्वच्छता,धामों में मूलभूत सुविधाएं, होटल, दुकानों में ओवर चार्जिंग/रेट लिस्ट डिस्प्ले,पार्किंग की व्यवस्था,सड़को पर अवैध पार्किंग,स्वास्थ्य सुविधा एवं दोनों धाम में भीड़ नियंत्रण की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि चैक पोस्ट में नियमित तीर्थ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन को चेक किया जाय। जिन यात्रियों का स्लॉट बुक नही है उनके स्लॉट बुक कराने में मदद की जाय।जिस दिन का उनका स्लॉट बुक है उन्हें अवगत कराया जाय ताकि वे आगे की अपनी यात्रा नियोजित कर सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर पेयजल सुचारू रखा जाय। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़ा,पालकी संचालन करने वाले तीर्थ यात्रियों से ओवर रेटिंग ना करें इस हेतु नियमित निगरानी बनाएं रखने को कहा। यदि तीर्थ यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है तो उनके विरूद्ध चालान की कारवाही करने के निर्देश दिए। आजाद मैदान उत्तरकाशी में अस्थाई पार्किंग में भी तीर्थ यात्रियों से ओवर रेटिंग चार्ज न लिया जा रहा हो इस हेतु उप जिलाधिकारी भटवाड़ी को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए l