कोरोना से नहीं बल्कि सीवियर स्ट्रोक और अन्य कारणों से हुई एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती महिला की मौत

Share Now

देहरादून।  एम्स में भर्ती लालकुआं हल्द्वानी नैनीताल निवासी महिला की मौत कोविड-19 से नहीं बल्कि सीवियर स्ट्रोक और अन्य कारणों से हुई है। 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती 56 वर्षीय इस महिला में 28 मार्च को कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार की सुबह 6:48 बजे महिला की मृत्यु हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला की मौत कोरोना से नहीं हुई। एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम मौत की वजह बताया है।

एम्स के विभागाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने जारी बुलेटिन में बताया कि महिला जब विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती थी तो उनका वहां ऑपरेशन भी हुआ था। महिला को सीवियर स्ट्रोक के साथ निमोनिया, हार्ट, स्पेरसिमिया आदि गंभीर बीमारी थी। महिला ऑर्गन फेलियर की स्थिति से गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि महिला की मृत्यु कोविड-19 से नहीं, बल्कि सीवियर स्ट्रोक के कारण हुई है। यदि इस मौत को लेकर कोई भ्रांति फैलाता है तो गलत होगा। प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि राज्य की गाइडलाइन के अनुसार महिला के अंत्येष्टि की जाएगी। गाइड लाइन के मुताबिक कोड कोविड-19 के मरीज की मृत्यु पर पोस्टमार्टम का प्रावधान नहीं है। महिला के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर यकायक बढ़ने लगे हैं। बाजपुर निवासी एक ट्रक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते रोज फिर दो लोग संक्रमित पाए गए। पिछले दो दिन के भीतर ऊधमसिंहनगर में कोरोना के तीन मामले आ चुके हैं। प्रदेश में अब तक 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 36 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 21 एक्टिव केस हैं।

error: Content is protected !!