नगर पालिका परिषद दुगड्डा के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके दीपक बडोला के असमय निधन से उनके परिजन और शुभ चिंतक दुखी है |
दीपक पटोला का निधन समाज और कांग्रेस पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उनकी कमी हमेसा समाज एवं उनके शुभ चिन्तकों को खलती रहेगी । उन्होने दुगड्डा नगर पालिका का अध्यक्ष रहते हुए नगर पालिका को विकास की नयी दिशा प्रदान की है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दीपक बडोला कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए समाज हित में बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे।

नगर पालिका परिषद दुगड्डा के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बडोला
दीपक बडोला समाज और कांग्रेस पार्टी के एक मूर्धन्य हस्ताक्षर थे । राकेश राणा
शोक व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, प्रदेश सचिव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख प्रदेश सचिव विजय गुनसोला, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पवार ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल, पीसीसी सदस्य नरेंद्र चंद्र रमौला, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा, विक्रम सिंह पवार।सहित कांग्रेस जन थे।