देहरादून – देहरादून स्मार्ट सिटी की 21वीं सिटी लेवल एडवाजरी फोरम की बैठक आज मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय के सभागार में आहुत की गयी। बैठक में स्मार्ट सिटी प्लान के अन्तर्गत प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में मा0 विधायक राजपुर रोड खजान दास, डॉ आर राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों यथा वॉटर ए.टी.एम., स्मार्ट शौचालय, पलटन बाजार विकास, पेयजल संवर्धन, स्मार्ट रोड़, स्मार्ट पोल्स विद ओ0 एफ0 सी0, सीवर लाइन, परेड ग्राउण्ड जीर्णोद्धार, डी0आई०सी०सी०सी० एवं अन्य परियोजनाओं के कार्यों की अध्यावधिक स्थिति के विषय में अवगत करवाया गया। स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो में देहरादून के पेयजल संवर्धन, सीवर, सडकों, ट्रैफिक एवं सिटी सर्विलांस सम्बन्धित सुधारों एवं कार्यो की वर्तमान प्रगति एवं बाधाओं के विशय में चर्चा की गयी। सीवर, ड्रेनेज, सड़क, जलापूर्ति एवं अन्य कार्यो से सम्बन्धित क्षेत्रों यथा राजपुर रोड, सुभाष रोड, हरिद्वार रोड, परेड ग्राउण्ड के परिधि के क्षेत्र, ई0सी0 रोड, एवं अन्य मे चल रहे कार्यो के विषय में उपस्थित सम्बन्धित रेखीय विभागों के प्रतिनिधियों को फोरम द्वारा निर्देशित किया गया कि स्थानीय व्यापारियों, निवासियों को ध्यान में रखते हुए कार्य प्रगति में सहयोग प्रदान करें। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा फोरम को अवगत कराया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बस परियोजना के अन्तर्गत 30 जून तक सभी 30 बसें निर्धारित रूट पर संचालित कर दी जाएंगी। फोरम द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परेड ग्राउण्ड का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। फोरम द्वारा पलटन बाजार के अन्तर्गत फसाड कार्य को जून में प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा फुटपाथ निर्माण हेतु व्यापारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करना प्रस्तावित किया गया। फोरम द्वारा पटेल मार्केट में बनने वाली नाली के निर्माण कों शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। फोरम द्वारा प्रिसं चैक से हरिद्वार रोड में कुल 24 चैम्बरों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। फोरम द्वारा यह सुझाव दिया गया कि चुकी ग्रीन बिल्डिंग में सभी महत्वपूर्ण विभागों को सीफ्ट किया जाना प्रस्तावित है इसीलिए ग्रीन बिल्डिग परियोजना का निर्माण शहर से कुछ दूरी पर किया जाना चाहिए जिससे शहर का यातायात के दबाव को कम किया जा सकें। स्मार्ट सिटी कार्यो से सम्बन्धित कार्यो में स्मार्ट स्कूल, वॉटर ए0टी0एम, स्मार्ट टॉयलेट एवं इलेक्ट्रिक बस द्वारा दी जा रही जन सेवाओं के लिए फोरम द्वारा कार्यो की सराहना की गयी एवं शेष कार्यो को यथा समय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में स्थानीय विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के अन्तर्गत बिछायी गई पेयजल लाइन के लिकेज एवं एयरवाल्स के कार्य को 10 मई पूर्ण करने तथा विभिन्न स्थानों पर लगाये गये कैमरों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही फोरम की बैठक से 2 दिन पूर्व बैठक में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बैठक का एजेण्डा देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मा0 मेयर एवं विधायक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करने के साथ ही स्मार्ट रोड कार्य को गति गति से करने हेतु निर्देशित किया गया एवं कार्यों हेतु कार्य योजना उपलब्ध कराते हुए 15 जून तक लेवर की संख्या बढ़ाते हुए कार्य करने हेतु आदेशित किया गया यदि आदेशों की अवहेलना की जाती है तो सक्षम स्तर पर संस्था के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्यों द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि अगली फोरम मीटिंग में समस्त कार्य दायी संस्था एवं विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग दूर संचार विभाग सहित अन्य विभाग जिनकी केबल रोड़ पर फैली है। वह यथाशीघ्र व्यवस्थित करें ऐसा न करने वाले के विरूद्ध पब्लिक सेफ्टी एक्ट के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
बैठक में विधायक राजपुर रोड खजान दास, डॉ आर राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड, कृष्ण कुमार मिश्रा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अक्षय कोंडे, एस0पी0 ट्रैफिक, देहरादून, अभिषेक कुमार आन्नद, वित्त नियंत्रक, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, पदम कुमार, सी0जी0एम0 (टेक्निकल), देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, जगमोहन सिंह चैहान, ए0जी0एम0 (सिविल), देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, पंकज गुप्ता प्रतिनिधि अध्यक्ष, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, आशीष दयाल सक्सेना, ए0जी0एम0 (इलेक्ट्रिकल), देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, आशीष भट्ट, अधिषासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान, देहरादून सहित देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ-साथ सम्बन्धित विभाग यथा पी.डब्लू.डी., पेयजल निगम जलसंस्थान, आर0टी0ओ0 एवं पुलिस विभाग आदि के अधिकारी भी उपस्थित थे।