बिजली सब स्टेशन, बसंत विहार, देहरादून मे चोरी की घटना मे थाना बसंत बिहार को जानकारी मिली कि रात्रि में किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा बिजली घर के स्टोर का ताला तोड़कर स्टोर से कुछ क्लेंप्स व नट बोल्ट आदि चोरी कर लिए गए है । थाना बसंत बिहार पुलिस द्वारा चोरी किए गए शतप्रतिशत माल सहित चोर को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया
दिनांक 20-04-2022 को श्री उपेन्द्र भंडारी, अवर अभियंता, 33/11 के०वी० सब स्टेशन, बसंत विहार, देहरादून ने थाना बसंत बिहार पर आकर एक किता तहरीर मे बताया कि दिनांक 19- 20.04.2022 की रात्रि में किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा बिजली घर के स्टोर का ताला तोड़कर स्टोर से कुछ क्लेंप्स व नट बोल्ट आदि चोरी कर लिए गए है I इस पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई।
पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो से एवम मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20-04-22 को पुलिस टीम द्वारा शास्त्री नगर खाले से शिकायतकर्ता के चोरी किए गए सामान सहित एक महिला अभियुक्ता * माया पत्नी श्री सुरेश साहनी निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता गोविंदगढ़ थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष लगभग* को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया I गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि मैं कबाड़ा चुगने का काम करती हूं आज सुबह लगभग 3:00 से 4:00 के बीच मैं और मेरी दोस्त किरण जिसका पता मैं नहीं जानती हूं कबाड़ चुगने बसंत बिहार की ओर आए थे इसी दौरान हम दोनों ने बिजली घर के स्टोर मैं रखें सामान को चुराने की योजना बनाई तत्पश्चात मैंने और किरण दोनों ने मिलकर बिजली घर के स्टोर से लोहे का कुछ सामान चुरा लिया चुरा के समान को हम दोनों ने दो अलग-अलग कट्टों में रखकर शास्त्री नगर खाले वाले मार्ग पर स्थित झाड़ियों में छुपा कर रख दिया था। मैं उक्त सामान को बेचने के लिए ले जाने वाली थी कि आप ने मुझे पकड़ लिया I
