हरिपुर कला मे हुई डकैती मे फरार चल रहे अभियुक्त रोहिणी (दिल्ली) से गिरफ्तार

Share Now

रायवाला पुलिस ने SOG ग्रामीण की संयुक्त टीम के साथ हरिपुर कला क्षेत्र मे हुई डकैती मे फरार चल रहे अभियुक्त को रोहिणी (दिल्ली) से गिरफ्तार कर लिया है ।अभियुक्त द्वारा अपने अन्य 04 साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था । अभियुक्त दिन मे मोटर साइकिल से ऐसे स्थानो की रैकी करते थे जो एकांत मे या रिहायशी स्थानो से दूर हों, या जिन घरों मे पुरूष न हों । आरोपी ऋषिकेश , देहरादून, मोतीचूर ,हर्रावाला जाकर एसी जगहो पर रैकी करते थे और वहीं आसपास झाडियों मे बैठ जाते थे, व मौका मिलते ही घर में घुसकर डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे ।

दिनांक 15/02/2022 को वादिनी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप निवासी – हरिपुर कला थाना रायवाला दे0दून द्वारा दी गयी लिखित तहरीर कि सुवह के समय वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कालोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थी । तो देर रात्रि के आसपास 3-4 अज्ञात लोगों द्वारा घर में गेट तोडकर अंदर घुस गये और मम्मी रामरती के साथ मारपीट करके कान के सोने के कुंडल कान फाडकर छीन लिये तथा आलमारी मे रखी पायल ,नाक की पिन और घर का कुछ सामान व 10 हजार रू0 लूट कर भाग गये थे ।
पूजा  द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 42/22 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
थाना क्षेत्र में हुई उपरोक्त घटना मे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पाया गया था कि घटना को 04-05 ळोगों द्वारा अंजाम दिया गया ,जो कि एक डकैती की घटना थी । जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे लूट की धाराओं का लोप करते हुए डकैती मे तरमीम किया गया था ।
दिनांक 08.03.22 को उपरोक्त घटना मे संलिप्त 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था ।

वांछित की गिरफ्तारी हेतु की गयी कार्यवाही:-

घटना मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा लोकल मुखबिर तैयार करते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गयी । । दिनांक 19.4.22 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुए सर्विलांस से फरार अभियुक्त कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार गली न0 28 बेगमपुर रोहिणी दिल्ली की लोकेशन उसके घर (दिल्ली ) मे मिली । जिस पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराते हुए तत्काल पुलिस टीम को भरत विहार गली न0 28 बेगमपुर रोहिणी दिल्ली रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पंहुच कर स्थानीय पुलिस को घटना के संवध मे अवगत कराकर साथ लेकर संबंधित स्थान को रवाना हुए । भरत विहार गली न0 28 बेगम पुर मे पंहुच कर दविश दी गयी तो उपरोक्त फरार अभियुक्त अपने निवास स्थान पर मौजूद मिला । अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज मा0न्यायालय मे समय से पेश किया जायेगा ।

पूछताछ का विवरणः-

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम पांचो आपस मे रिश्तेदार हैं और दिनांक 14/15.02.2022 को चुनाव वाले दिन झाबर जो शरणनाथ का सगा भाई है,हमारी झोपडी मे आया था,और उसने हमें बताया कि एक बुजुर्ग महिला है जो कि अकेले रहती है और उसके पास वहुत सारा पैसा व जेवरात हैं।इस पर हम चारों(नौशादनाथ ,अक्षयनाथ ,कोहिनूर उर्फ मोटा,झाबरनाथ)हरिद्वार से आये और शरणनाथ के घर पर रूके । देर रात्रि के समय डकैती की योजना बनाकर जंगल के रास्ते आये व घर में कोई भी पुरूष नहीं होने के कारण घर के दरवाजे को धक्का मारकर खोल दिया । मैं और झाबर घर के बाहर ही रूककर किसी भी खतरे को भांप रहे थे, फिर अन्य तीनों ने घर में घुसकर महिलाओं को बन्धक बनाकर एक-दो महिलाओं से बिछुए, चैन तथा कानों के कुण्डल छीन लिए थे । घर के बक्से में पन्नी में रखे कुछ पैसे व कागजात उठाकर बाहर उसी रास्ते से हम पांचो उसी जंगल के रास्ते भाग गये थे व रात भर शरणनाथ की झोपडी मे रूके थे । और सुबह होते ही पथरी चले गये थे ।
उपरोक्त डकैती की घटना मे मेरे हिस्से मे केवल पैसै आये थे जो कि मैने खर्च कर दिये है । मेरे पास उस घटना का कोई भी सामान नही है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!