दिल्ली और उत्तराखंड विकास मोडेल पर खुली बहस की चुनोती को लेकर प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता मदन कौसिक ने मीडिया के माध्यम से जबाब भेजा है |
दिल्ली से देहारादून के अखाड़े से ललकार भरते आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की उत्तराखंड सरकार पर विकास के 5 कार्य दिखाने की चुनोती दी थी जिसके जबाब मे शहरी विकास मंत्री मदन कौसिक ने 100 विकास के कार्य दिखाने के वायदा किया था, मगर अब तक मीडिया मे ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर चलता रहा था – अब जब आमने – सामने खुली बहस की चुनोती मिली तो विषय की दिशा ही बदल दी गयी |
काश राजनीति और विकास के मॉडल पर ये चर्चा हो पाती तो विकास और स्वस्ठ राजनीतिक परंपरा की सुरुवात होती विकास की नयी गंगा बहती, पर मदन कौसिक ने प्रोटोकॉल की दुहाई देते हुए इसे आम आदमी पार्टी की गंभीरता नहीं, मज़ाक बताते हुए अखाड़े मे आने से ही फिलहाल इन कार कर दिया है | हालांकि मनीष अभी भी अखाड़े मे जांघ पीट रहे है