सकल्प
लालकुआं
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश के प्रभारी रविन्द्र गुर्जर ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में प्रतिज्ञा दिवस मनाया जाएगा
यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री गुर्जर ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है जो देश में बढती जनसंख्या को रोकने की दिशा में लम्बे समय से कड़े कानून बनाने की मांग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बढती जनसंख्या से भारत में बहुत सी समस्याऐं उत्तपन्न हो हुई है आज गरीबी, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध और प्राकृतिक संसाधनों पर अनावश्यक बोझ, इन सभी के मूल में अगर कुछ है तो वह लगातार बढती आबादी ही है इसी को लेकर देश के कई अन्य संगठन भी इस समस्या को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ साथ सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आगामी 13 नम्बर छोटी दीपावली के दिन दोपहर 12 बजे पूरे भारतवर्ष में ग्राम स्तर, बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के लोगों भारत माता मां का झंडारोहण कर उनके चित्र के आगे जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कि प्रतिज्ञा लेगें।
उन्होंने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जब तक आंदोलित रहे जब तक कानून नहीं बन जाता तथा उनकी मांग कानून बनने तक जारी रहेगी।
रविंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन।