देव प्रयाग : मेरे समय के विकास कार्य पर बीजेपी विधायक ने लगाई अपने नाम की पट्टी – मंत्री प्रसाद नेथानी

Share Now

देवप्रयाग – जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार गति पकड़ता जा रहा है. देवप्रयाग विधानसभा

विधान सभा चुनाव मे बीजेपी के पूर्व विधायक पर चुनाव के दौरान पैसा और मुर्गा बांटने का आरोप लगते हुए कॉंग्रेस के पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद ने खूब खरी खोटी सुनाई । उन्होने बताया कि उनके द्वारा स्वीकृत पंपिंग योजनाए पर आज तक कोई काम नहीं हुआ । उनके समय मे बड़ियार गढ़ मे खोला गया डिग्री कॉलेज कीर्तिनगर ब्लौक और हिंडोलाखाल मे खोला गया पोली टेक्निक मे क्लास सुरू नहीं हो सकी, इतना ही नही उनके कार्य काल मे स्वीकृत 108 सड़कों पर भी काम ठप्प पड़ा हुआ है । पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ने उनके नाम कि पट्टी हटकर खुद के नाम की पट्टी लगा ली गई । जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने चौरास, कीर्तिनगर, टकोली, जखंड, काण्डीसेन, मेखंडी में चुनाव प्रचार किया.देवप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने चौरास, कीर्तिनगर, टकोली ,जखंड, कांडीसेन, मेखंडी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने डोर टू डोर जाकर लोगों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया.उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार आने के बाद एनसीसी अकादमी को फिर से देवप्रयाग में स्थापित जाएगा. उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन किया. उन्होंने अपने परिजनों को नौकरियों पर नहीं लगाया. अगर ऐसा होता तो भाजपा सरकार उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करती है. अगर वे गलत हैं तो सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी. उनका घर चौरास में है, पिछले 20 सालों से इसी देवप्रयाग से राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में उनपर ये आरोप की वे बाहरी हैं, ये मूर्खता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!