देहरादून। केदारनाथ में एक श्रद्धालु द्वारा धाम के लिए 25 लाख रुपये दान दिए गए। कोटद्वार झंडा चैक में गढ़वाल ज्वैलर्स दिलवाग सिंह ने देवस्थानम बोर्ड को दान की धनराशि भेंट की।
इस मौके पर बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, यात्रा प्रभारी वाईएस पुष्पवाण ने दलवाग सिंह का आभार जताया। कहा कि कोरोना काल में जहां आर्थिक संकट खड़ा है। उन परिस्थितियों में श्रद्धालु द्वारा दान की गई राशि बहुत महत्वपूर्ण है। केदारनाथ में बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। रविवार को धाम में 327 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, जो इस यात्राकाल में एक दिन में दर्शनार्थियों की सबसे अधिक संख्या है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी कपाटोद्घाटन के बाद से प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। केदारनाथ के कपाट सूक्ष्म धार्मिक गतिविधियों के साथ 29 अप्रैल को खोले गए थे, लेकिन कोरोना के कारण यात्रा का संचालन नहीं होने से लगभग सवा माह तक धाम में सन्नाटा पसरा रहा। 12 जून से प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर यात्रा का संचालन किया गया। 10131 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा व्यापक रूप से प्रभावित हुई है, लेकिन बीते तीन माह से धाम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के पहुंचने से रौनक बनी हुई है।