धारचूला : जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता

Share Now

धारचूला के जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक और पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।

Reporter– Nadeem parvej dharchula

इंडोर स्टेडियम धारचूला में जिला स्तरीय बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि धौलीगंगा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक पी, पी, बिल्क और विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधा बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी श्याम चन्द रहे । मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के परिचय लेते हुए
फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया । समापन समारोह में जीजीआईसी धारचूला ,और अनुवाल समुदाय के बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
फाइलन मुकाबला में दर्शकों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

ओपन वर्ग सिंगल के फाइनल ने मोहित तिवारी(हल्द्वानी) ने पिथौरागढ़ के दीपांक वर्मा को हराकर विजेता बने

– मुख्य अतिथि एन एच पीसी परियोजना के महाप्रबंधक पी पी बिल्क ने आयोजन मण्डल को नगद 5 हजार की सहयोग राशि देते हुए भविष्य में परियोजना द्वारा हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया। और सफल भव्य आयोजन होने पर पूरी टीम को बधाई दी।
बैडमिंटन के प्रायोजक बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र नेगी ने धारचूला के बैडमिंटन एसोसिएशन को एक लाख रुपये की सहयोग धनराशि दी और भविष्य में बैडमिंटन प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर में कराने में सहयोग देने की बात बोली।

धारचूला बैडमिंटन एसोसिशन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में महेंद्र बुदियाल ,धर्म बिष्ट,जाकिर हुसैन, आर एस यादव, वसीम अहमद ,शकिल अहमद,राम सिंह हयाकिं ,धर्म बिष्ट , निर्णायक रहे है।
सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व नगद धनराशि दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान माउंट एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल और उनकी टीम को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!