देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य के विरुद्ध भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा झूठी एफ आई आर दर्ज किए जाने की निंदा की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि एक ओर तो पहले इन लोगों ने यशपाल आर्य व उनके पुत्र व साथियों पर हमला करने की कोशिश की। वह अब जब उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है तो अब यशपाल आर्य के विरुद्ध झूठी कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और यशपाल आर्य के साथियों पर जो झूठा मुकदमा लगाया गया है यदि इसमें कोई भी कार्रवाई की गई तो कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा प्रतिरोध करेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा है कि वे ये ना समझे कि राज्य में भाजपा की सरकार है तो वे जो चाहे वह कर लेंगे। उन्होंने कहा 3 महीने बाद राज्य में सरकार बदलने वाली है और यदि झूठे मुकदमे कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए तो कांग्रेस इनका जवाब देगी। उन्होंने यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेसी नेताओं पर लगाए गए मुकदमों को राजनीति से प्रेरित बताया और उन पर हमला करने वाले बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।