जिल पिथोरागढ़ में पोस्टल बैलेट पेपर में एक ही व्यक्ति द्वारा वोट ।
विडीयो वायरल
रिपोर्ट — नदीम परवेज़ धारचूला पिथोरागढ़
पिथौरागढ़ जिले की 43 डीडीहाट विधानसभा से विधायक प्रत्यासी प्रदीप पाल ने सोशल मीडिया पर वायरल उस विडिओ के हवाले से एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है जिसमे सेना के कुछ लोग पोस्टल वैलेट के माध्यम से एक दल विशेष को ही वोट देने की बात कह रहे है , साथ ही एक ही व्यक्ति सभी के नाम लिख कर वोट करता हुआ देखा जा रहा है । वायरल विडिओ की औडियो मे काँग्रेस पार्टी को वोट न देने की बात भी सुनी जा रही है ।
कांग्रेस के लोगों ने आपत्ति जताई तो जिला अधिकारी पिथोरागढ़ ने जांच बैठा दि । निर्वाचन अधिकारी डिडीहाट अनुराग आर्य ने कहा की इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है ।