जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में शिक्षा विभाग ( माध्यमिक/ बेसिक) के निर्माण कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली l जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने जनपद के सभी प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों में निर्माणाधीन एवं जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन कार्यों की प्रगति पर संबन्धित अधिकारियों को अवश्य दिशा – निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने प्राइमरी, माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्यदायी संस्था से नाराजगी जताते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा को एक सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न तहसील क्षेत्रांन्तर्गत निमार्ण कार्यों की व्यवस्थाओं विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की मरम्मत का स्थलीय निरीक्षण करने को लेकर निर्देशित किया । उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों संबंधित व्यवस्थाओं का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर अंसन्तोष प्रकट करते हुये तत्काल सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए l
बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिनपांडे सहित विकास खण्ड स्तरीय शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे l