देहरादून। हरिद्वार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा ब्रह्मपाल सिंह सैनी को शासन ने गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान वह निदेशक माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में संबद्ध रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा हरिद्वार ब्रह्मपाल सैनी पर कई गंभीर आरोप हैं। वह अपने गृह जनपद में तैनात हैं, इस दौरान उन पर कई तरह की अनियमितताओं के आरोप हैं। आरोप है कि कुछ स्कूलों को गलत मान्यता दी गई है। वहीं एक शिक्षक को गलत सत्रांत लाभ देने का भी आरोप है। शासन की ओर से बुधवार को उन्हें आरोप पत्र दिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट नैनीताल में दाखिल जनहित याचिका पदम कुमार बनाम उत्तराखंड राज्य व अन्य में 30 जुलाई 2020 को पारित आदेश के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी को पांच अगस्त 2020 को आरोप पत्र दिया गया था। आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, जिसे देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा हरिद्वार पर पहले भी कई तरह के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि पूर्व में उनका जिले से बाहर तबादला किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें फिर से हरिद्वार जिले में तैनाती मिल गई थी।