टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त झण्डों का वितरण पत्रकार बन्धुओं में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी एवं राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अन्तर्गत 13 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक जनपद में 01 लाख घरों में झण्डा फहराने का लक्ष्य रखा गया। झण्डा वितरण हेतु समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से झण्डें वितरित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. गहरवार ने समस्त जनपदवासियों से राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 2022 को अपने-अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के प्रति अपनी देशभक्ति एवं एकता का परिचय देने तथा जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।