सैम्पलिंग दर कम होने पर डीएम ने जताई नाराजी।

Share Now

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के रोक-थाम हेतु कलक्टेªट सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद में सैम्पलिंग दर कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कडे निर्देश देते हुये कहा कि सैम्पलिंग दर को लक्ष्य के अनुरूप बढाते हुये शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने आरटीपीसीआर लैब में कम टेस्टिंग होने पर नाराजगी जतायी। उन्होने सीएमओ को निर्देश देते हुये कहा कि आरटीपीसीआर लैब कम से कम 12 घण्टे संचालित हो, लैब को पूरी क्षमता के अनुसार चलाये तभी सैम्पलिंग दर में इजाफा होगा। उन्होने दवाईयां, टैस्टिंग कीट आदि की जानकारी ली। उन्होने सीएमओ को लैब हेतु डा0 नियुक्त करने हेतु निर्देश दिये। उन्होने खटीमा में नागरीक स्वास्थ्य केन्द्र में किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली व सीएमओ को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने आईसीयू से  रेफर हो रहे मरीजो के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित नोडल अधिकारी से कारण पूछा व भविष्य में जो भी मरीज रेफर किया जायेगा उसका कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने आईइसी के तहत कोविड-19 से बचाव हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार  करने के निर्देश दिये।  उन्होने कहा कि लोगों को मास्क है जरूरी, समाजिक दूरी, समय-समय पर हाथ धोने के लिये भी जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, बंशीधर तिवारी, सीएमएस आरएस सामंत, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना आदि उपस्थित थे।   इस दौरान वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न बैठक में सहायक श्रम आयुक्त एस.सी आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी नरेन्द्र पंत, अपर चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, बेसिक जिला शिक्षाअधिकारी राजेन्द्र रावत सहित, सीडब्लूसी चाइल्ड हैल्पलाईन सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!