डीएम ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से दिए दिशा निर्देश

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन काम कर रहा है। इसी कड़ी में डीएम आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत, सीएमओ अनूप कुमार डिमरी, नामित नोडल अधिकारियों से बातचीत की। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई तैयारियों और बनाई गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सीएमओ को निर्देश दिए कि कन्टेमेंट जोन क्षेत्र में 24 घंटे एम्बुलेंस तैनात रहे। ताकि किसी व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सके। जो व्यक्ति होमआइसोलेशन में रह रहे हैं, उनको ऑनलाइन के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा। सम्बन्धित पुलिस चैकी के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक सैम्पल चाहे उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव हो या निगेटिव हो उसकी एन्ट्री पोर्टल पर निर्धारित समय में होनी चाहिए। सैम्पल की एन्ट्री लम्बित होने को गम्भीरता से लिया जाएगा। जिसके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। जिन व्यक्तियों का पता व मोबाइल नम्बर सही नहीं है, अधूरे हैं वह किस लैब के हैं। सैम्पलिंग के दौरान जो व्यक्ति अपना पता वह मोबाइल नम्बर गलत दे रहे हैं, इसको लेकर संबंधित थाना और चैकी इसका खुलासा करे। नोडल अधिकारी कोविड़ कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिए कि जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, उनके स्वास्थ्य की निरन्तर माॅनिटिरिंग की जाए। स्वास्थ्य में सुधार ना आने की स्थिति में उनको अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करने की कार्रवाई के लिए सम्बन्धित नोडल अधिकारी को सूचित किया जाए। राधास्वामी सत्संग भवन का निरीक्षण किया और वहां पर जम्बो टीकाकरण केन्द्र बनाए जाने के लिए सम्बन्धित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा रायपुर स्टेडियम, कोरोनेशन के लिए कोविड़ स्टाफ के लिए सिटी बसों की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!