जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, 17 शिकायतें हुई दर्ज

Share Now

देहरादून। आमजनमानस की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण के उद्देश्य से कलेक्टेªट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतें शस्त्र लाईसेंस से सम्बन्धित प्राप्त हुई।  
जनसुनवाई में मौ0 इलियास स्थानीय पार्षद आजाद नगर कालोनी द्वारा क्षेत्र में 3 दिन से गंन्दा पानी आने की शिकायतत, पंकज कुमार भटट ग्राम नेहरूग्राम रायपुर की जल जीवन मिशन के तहत् पानी के कनैक्शन करवाने के सम्बन्ध में  शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सत्यप्रकाश चैहान, सचिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन द्वारा स्तंत्रता संग्राम सेनानियों के अवासहीन चयनित आवंटित आवासीय भूमि नगर निगम देहरादून क्षेत्र में आवंटित करने सम्बन्धी अनुरोध पर उप जिलाधिकारी सदर को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अजय गुप्ता द्वारा देहरादून से जौलीग्रान्ट होते हुए थानों तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के पुनः संचालन कराने सम्बन्धी अनुरोध पर जिलाधिकारी ने जोनल मैनेजर उत्तराखण्ड परिवहन निगम को आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। बाला देवी गणेश विहार अजबपुर खुर्द्ध ने पानी का मोटर पम्प चोरी होने सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को आवश्यक कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने को निर्देशित किया। हिन्द प्रताप सिंह द्वारा गौ तस्करी सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को स्वयं जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आरसीपाल राजीव नगर नेहरूग्राम द्वारा 25 वर्षो से सहारा इण्डिया रीजनल द्वारा  भुगतान न करने सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने सहायक श्रमाआयुक्त को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार राजबीर सिंह ग्राम नाडा चकराता, रविन्द्र राठौर शिमल एन्कलेव चन्द्रबनी रोड, सुबेदार मेजर नेपाल सिंह, आदर्श कालानेी सुभाष नगर, जाविद अली कंडोली, मेजर जनरल अमरदीप भारद्वाज डलवाल हाउस मोथोरोवाला, विश्वास भाजन, तसलीम अख्तर, 168 अम्बेडकर कालोनी डीएल रोड द्वारा शस्त्र लाईसेंस सम्बन्धी शिकायत के सम्बन्ध में शस्त्र प्रभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मनीष गौनियाल अनारवाला ने गुच्चुपानी पर्यटन स्थल के समीप  शराब की दुकान हटाने  तथा गुच्चु पानी की साफ-सफाई कराने सम्बन्धी अनुरोध पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला पर्यटन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वन्दना भोगल ने अपना स्थानान्तरण उप जिलाधिकारी कार्यालय मसूरी से देहरादून करने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 को प्रकरण स्थानान्तरण अधिनियम के तहत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्नल भरत प्रकाश केवल विहार देहरादून की कण्डोली में भूमि क्रय करने सम्बन्धी प्रकरण पर उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!