डीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर ली जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

Share Now

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित हुई। उन्होने जनपद में किये जा रहे वैक्सीनेशन के कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन लोगों को नीजि चिकित्सालय व सरकारी चिकित्सालय में वैक्सीन लगायी जा रही है उनका सही डाटा अपडेट करें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर को ऐसे जगह लगाये जहा अधिक से अधिक लोग पहंुच सकें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन केन्द्रों व वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया, पोस्टरध्बैनर, स्कूलो में प्रार्थना सभा, आंगनबाडी कार्यकत्रियो  व आटो रिक्शा में लाउडस्पीकर के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों के फ्रन्ट लाईन वर्कर कोविड-19 वैक्सीनेशन से छूट गये है उनको जागरूक करते हुये लक्ष्य को सतप्रशित पूर्ण करें। उन्होने सीएमओ व सभी सीएमएस को निर्देश दिये कि वैक्सीन लगाये जा रहे लोगों की छोटी-छोटी वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड करे ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लगायी जानी है उनकी सूची तैयार करे ताकि सही प्रतिशत का आंकलन हो सकें। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहंुच कर वैक्सीन अवश्य लगवाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ  डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी मिथलेश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 मनु खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, सहित वर्चूअल के माध्यक से सभी सीएमएस उपस्थित थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!