फोन पर पूर्व विधायक के साथ ब्राह्मण समाज को भद्दी गालियां देता डाक्टर – औडियो वायरल

Share Now

प्रयागराज मे ब्राह्मणों को गाली देने वाले डाक्टर  का औडियो वायरल होने के बाद मचे हड़कंप के बीच आरोपी डाक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है CMO ने डॉ. वाईपी सिंह पर की कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी किया है

पूरी खबर के लिए लिंक क्लिक करें

https://youtu.be/OE5lCj0f_HU

उत्तरप्रदेश मे योगी सरकार के शपथ ग्रहण के पहले प्रयागराज में रामपुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. वाईपी सिंह मोबाइल पर किसी से बात करते-करते वह ब्राह्मणों को गाली देने लगे। करछना सीट के पूर्व सपा विधायक उज्ज्वल रमण सिंह का नाम लेते हुए उन्होंने गालियां दीं,जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही ब्राह्मण समज के लोग आक्रोशित हो गए है अस्पताल मे लोगो कि भीड़ जुटने लगी ।

https://youtu.be/OE5lCj0f_HU

मेजा की पूर्व भाजपा विधायक ने इस बारे में प्रयागराज के डीएम और सीएमओ से नाराजी प्रकट की जिसके  बाद सीएमओ ने बुधवार को डॉ. वाईपी सिंह का ट्रांसफर कर दिया।

डॉ. वाईपी सिंह का मोबाइल पर बातचीत का जो ऑडियो आया है, उसमें वह सपा के पूर्व विधायक उज्ज्वल रमण के लिए अपशब्द कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी के साथ पूर्व विधायक को गालियां भी दे रहे हैं। डॉ. वाईपी सिंह का ऑडियो तेजी से शेयर हो रहा है। डॉ. वाईपी सिंह MBBS और MD हैं। वह दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुके हैं।

मेजा से पूर्व भाजपा विधायक नीलम करवरिया बुधवार को रामनगर सीएचसी पर पहुंचीं। उन्होंने यहां के चिकित्साधिकारी डॉ. वाईपी सिंह पर कार्रवाई के लिए डीएम और सीएमओ को फोन किया। उन्होंने कहा, जाति विशेष का नाम लेकर गाली देने वाले डॉक्टर पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।इधर आरोपी डाक्टर ने ब्राह्मण समाज से माफी तो मांग ली है किन्तु औडियो मे छेड़छाड़ होना बताकर कुछ लोगो द्वारा उनसे पैसे की डिमांड करने का आरोप लगाया है । बड़ा सवाल ये कि पैसे कौन और क्यो मांग रहा था और उसका पूर्व विधायक का क्या लेना देना था । इन सभी सवालो का जबाब डाक्टर को देना है ।

वही प्रयागराज के सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि गाली देने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। उन्होने कहा कि  ऑडियो बहुत ही शर्मनाक है। आरोपी डॉ. वाईपी सिंह को रामनगर सीएचसी से हटा दिया गया है। उसे अब धनुपुर के संसारीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। उसके सभी अधिकार वापस ले लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!