मुस्लिम युनिवर्सिटी वाले बयान पर पार्टी की हार के लिए मेरे ऊपर ठीकरा न फोड़ेंः अकील अहमद

Share Now

विकासनगर। प्रदेश में कांग्रेस की हार को लेकर मुस्लिम यूनीवर्सिटी को लेकर दिए गये बयान को लेकर अरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि कुछ लोग मेरे यूनीवर्सिटी वाले बयान को लेकर पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कहा कि ऐसे में गोवा, पंजाब, मणिपुर में तो मैंने बयान नहीं दिया। वहां कांग्रेस की हार क्यों हुई?


कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल अहमद ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में भी प्रदेश में कांग्रेस चुनाव हार गयी थी तब तो मैंने कोई बयान नहीं दिया। तब पार्टी की उत्तराखंड में क्यों हार हुई। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह द्वारा यूनीवर्सिटी वाला मुद्दा उठाये जाने को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि पार्टी के नेताओं को अपनी गलतियों का ठीकरा मेरे ऊपर न फोड़ें। कहा कि पार्टी का सच्चा सिपाही रहा हूं। हमेशा पार्टी के हित में काम किया है। महंगाई, भ्रष्टाचार से लेकर तमाम समस्याओं के लिए संघर्ष कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करता रहा हूं। कहा कि सहसपुर में पार्टी प्रत्याशी की हार को लेकर उनके खिलाफ खेल रचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!