नशे की आदत – सामान जुटाने के लिए के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे नशेडी

Share Now

मुकेश कुमार, लाल कुआँ

लालकुआ गोलारोड स्थित सेचुंरी मुख्य गेट के सामने दो दिन पूर्व तीन दुकानो में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से हजारों की नकदी व चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है।
इधर मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व गौलारोड स्थित की यशपान भंडार सहित दो अन्य दुकानों से अज्ञात चोरों ने हजारों की नकदी बीड़ी ,सिगरेट,रजनीगंधा सहित हजारों रूपये का समान चोरी कर लिया था । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी। पुलिस ने सर्वेलांस की मदद व आसपास के सीसी टीवी कैमरों की मदद ली जिसके आधार पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजू कश्यप उर्फ चपटा पुत्र स्वामी दयाल निवासी संजय नगर आजाद खान निजाम उर्फ गुड्डू पुत्र अजीम खान निवासी लाईनपार संजय नगर रेलवे फाटक लालकुआ सुमित सिंह उर्फ पुतु पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मौहल्ला संजू को धर दबोचा।तींनो के कब्जे से चोरी का सामान और 3700 हजार की नकदी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनका चौथा साथी किच्छा निवासी फरार है। पुलिस उसकी पूछताछ में जुट गयी है।

सुधीर कुमार कोतवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!