देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ उत्तराखण्ड राज्य हेतु विशेष प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मोहन मिश्रा, आई.ए.एस. (से.नि.) को विशेष सामान्य प्रेक्षक तथा अनिल कुमार शर्मा, आई.पी.एस. (से.नि.) को विशेष पुलिस प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। आम जनता निर्वाचन सम्बन्धी राज्य स्तरीय शिकायत/सुझाव के लिये उक्त प्रेक्षकों से चकराता रोड स्थित आफिसर्स गेस्ट हाउस, फारेस्ट रिसर्च इन्स्टीटयूट (एफ.आर.आई) के कक्ष संख्या 02 एवं 03 में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 12 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।