रोजगार गारंटी को मिल रहा युवाओं का भरपूर समर्थन, 6 दिन में 1.5 लाख से ज्यादा युवा जुड़े आप के अभियान से

Share Now

देहरादून। आप पार्टी का रोजगार गारंटी अभियान प्रदेश में बडी ही तेजी से चल रहा है। अरविंद केजरीवाल की रोजगार की 6 गारंटी और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व पर प्रदेश के युवा मुहर लगा रहे जिसका नतीजा महज 6 दिनों में इस योजना में 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। पूरे प्रदेश में  आप की इस योजना को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज आप प्रदेश प्रवक्ता ,रविन्द्र आनंद ने एक प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि, पूरे प्रदेश में चल रहे ,आप पार्टी के इस अभियान में 18 से 35 वर्ष के युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, इस अभियान को शुरु हुए अभी 6 दिन हुए हैं और प्रदेश भर से अब तक 159,542 बेरोजगार युवा इस अभियान से जुड कर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
उन्होंने सभी जिलों की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 6 दिनों में अब तक  उत्तरकाशी में  6426,टिहरी में 9873,पौड़ी में 8933,चमोली में 7366, रुद्रप्रयाग में 3291, देहरादून में 23,508,हरिद्वार में 26,643,उधमसिंह नगर में 31,344 ,नैनीताल में 14,105,चंपावत में 4388,पिथौरागढ़ में 5015,अल्मोड़ा में 11284 और बागेश्वर में 7366 युवा अब तक रोजगार गारंटी अभियान के तहत अपना पंजीयन करवा चुके हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 6 दिनों में 1,59,542 युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदेश के युवाओं को जो रोजगार गारंटी दी थी ,उसे कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में भारी समर्थन मिल रहा है। इससे पहले कर्नल कोठियाल द्वारा निकाली गई रोजगार गारंटी यात्रा को पूरे प्रदेश में लोगों ने अपना समर्थन दिया और अब इस योजना के तहत युवाओं के रजिस्ट्रेशन की संख्या 6 दिन में 1.5 लाख से ज्यादा, ने अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व पर मुहर लगा दी।
उन्होंने बताया कि, आप की रोजगार गारंटी योजना के तहत युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है । रजिस्ट्रेशन कराने के लिए युवा भारी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के पास पहुंच रहे हैं। इस अभियान को भारी समर्थन मिलना, ये बताता है कि, युवा अब बीजेपी और कांग्रेस की छलावा नीति को समझ चुके हैं और जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने आगे अरविंद केजरीवाल की 6 रोजगार संबंधी घोषणाओं का जिक्र करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जो घोषणाएं की हैं ,उनको हर हाल में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। इन घोषणाओं को पूरा करने और युवाओं का पंजीकरण करने के लिए प्रदेश में 7 हजार कार्यकर्ताओं ने अब तक 1500 रोजगार अधिकार सभाएं की हैं। इसके साथ ही 70 विधानसभाओं में कैनोपी लगाकर भी युवाओं के पंजीकरण करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा युवाओं की सहूलियत के लिए 7669100300 नंबर पर मिस कॉल करके भी पंजीकरण किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!