रुद्रपुर। आबकारी विभाग ने मुरादाबाद से काशीपुर लाई जा रही नकली अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आबकारी के मुताबिक शराब की सप्लाई लेने वाले के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि काशीपुर-जसपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अलीगंज ओवरब्रिज के रास्ते से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल, निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, भुवन चैसाली, विकास रावत, अंकित कुमार, कैलाश भट्ट, जोनी कुमार, राखी, पारस कुमार और मनीष पंवार मौके पर पहुंच गए। टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया। मौके से टीम को 60 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम ग्राम भतगवां, भगतपुर मुरादाबाद और सलीम पुत्र सकुर बताया। उन्होंने बताया कि यह शराब यूपी से बन कर उत्तराखंड में आती है और सप्लाई की जाती है। सप्लाई करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।