देहरादून। शुक्रवार को देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत हो गई है। मृतकों में 70 व 51 साल की दो बुजुर्ग महिला और 34 व 35 साल के संक्रमित युवक शामिल हैं। एक मृतक के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कोविड 19 नियमों के तहत इनमें से दो का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। जबकि दो के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रहे हैं।