देहरादून। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित महेन्द्र ग्राउंड में अमर शहीद अनिल थापा की पाचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित फुटबाल टुर्नामेंट के समापन अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होनें विजेता टीम को 25 हजार एवं उप विजेता टीम को 15 हजार का नकद पुरस्कार विधायक जोशी ने सौंपा।
विधायक जोशी ने कहा कि विजेता एवं उप विजेता के बीच जीत और हार का अंतर मात्र इच्छाशक्ति का होता है। उदाहरण देते हुए उन्होनें कहा कि एक मैदान में दो धावक दौड़ रहे होते हैं, अन्तिम क्षणों में एक धावक आगे निकल जाता है और विजेता बन जाता है। उन्होनें कहा कि उपविजेता टीम को अगली पारी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए। विदित हो कि 02 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए इस दो दिवसीय टुर्नामेंट में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। मैच के अंत में पैनल्टी शूट से विजेता के तौर दून वैली एवं उप विजेता के तौर पर जेपीटी टीम रही। इस अवसर पर भाजपा नेता सिकन्दर सिंह, गौरव डंगवाल, मनीष राय, मनीष थापा, महाजन सिंह रावत, अमन बिष्ट, ले0 कर्नल प्रेमलता, मोनीष, टीपू, भुवन गुरुंग, सिद्धार्थ शाही आदि उपस्थित रहे।