चारधाम यात्रा के दौरान पैदल ट्रैक वाले स्थानो को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास अब धरातल पर दिखने लगे है । बात करें यमुनोत्रीधाम की तो यहाँ डीएम के निर्देश के बाद वन विभाग ने वैकिल्पक पैदल मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू कर दिया है , तथा शुक्रवार से वैकिल्पक पैदल मार्ग से यात्रियों का आवागमन भी शुरू हो गया है। यह जानकारी डीएफओ सुबोध काला में दी है।
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा यमुनोत्री धाम वैकल्पिक पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग को यात्रा मार्ग दुरुस्त करने के लिए रुपये साढ़े पांच लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी थी। वन विभाग द्वारा वैकल्पिक यात्रा पैदल मार्ग को दुरुस्त कर लिया गया है तथा वैकल्पिक पैदल मार्ग से तीर्थयात्रियों का आवागमण शुक्रवार से शुरू हो गया है!