नैनीताल। बुजुर्ग से बैग छीनकर उसके एटीएम कार्ड से पॉच हजार रूपये निकालकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटा गया बैग मय माल भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते रोज मोहन सिह रावत पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट ऐराडी विष्ट जिला अल्मोडा द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि दो अज्ञात लोगों द्वारा कुन्दन वाली गली में प्रभात इलैक्ट्रानिक के सामने डरा धमकाकर उनका बैग छीन लिया गया साथ ही बताया कि रात में उन्होने उनके एटीएएम से 5 हजार रूपये भी निकाल लिये गये है।
मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद देर रात एक सूचना के आधार पर उक्त लूट में शामिल चोर लोगों को नगर पालिका सामुदायिक भवन के पीछे बनी पानी की टंकी की चार दीवारी के अन्दर रामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से लूटा गया बैग मय माल व एटीएएम से निकाले गये 5 हजार रूपये भी बरामद कर लिये गये। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मौ. अमानसिद्दीकी पुत्र अशगर हुसैन निवासी ईदगाह रोड खताडी, सौरभ लाल पुत्र स्व. राजू सिंह निवासी खताडी बाल्मिकी बस्ती, फराजखान पुत्र नफीस खान निवासी मल्ला बेडायाल रामनगर व गौरव भारती पुत्र स्व. मंगल भारती निवासी मोहल्ला खताडी बाल्मिकी बस्ती रामनगर बताया। बताया कि वह मोहन सिंह रावत का पीछा शराब भटृी के पास से कर रहे थे उन्हे लगा कि बुजुर्ग पहाड से खरीदारी करने रामनगर आया है तो उसके बैग मे काफी पैसे होगें। जिस पर गौरव भारती व फराज खान उर्फ गोलू द्वारा मौका देखकर बुजुर्ग से बैग छीन लिया गया। इस दौरान सौरभ और अमान गली मे खडे होकर आने जाने वालो पर नजर रख रहे थे। बैग लूटने के बाद चारो एम.पी. इन्टर के मैदान मे पहुंचे और बैग को खोलकर देखा तो बैग के अन्दर से नगद रुपये नही निकले केवल सफेद धातु की चार पतली चूडियाँ तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचानपत्र व डाक घर बचत खाते की पासबुक मिली तथा एक ए.टी.एम. कार्ड मिला जिसके कवर पर एटीएम का पिन नम्बर भी लिखा हुआ था। जिस पर हमने रात को उक्त एटीएम का इस्तेमाल कर पांच हजार रूपये निकाल लिये थे। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।