गंगोत्री : आप से हुआ मोहभंग – बीजेपी का थाम लिया फूल

Share Now

शुक्रवार को गंगोत्री विधान सभा के भाजपा चुनाव कार्यालय उत्तरकाशी में धर्मेंद्र रावत निवासी ग्राम पाला के साथ ज्योत सिंह रावत जी सुनील रावत ,मोहन सिंह रावत , मामराज रावत , लक्ष्मण सिंह रावत , भगवान सिंह रावत , सावित्री नेगी ग्राम झाला , शिवेंद्र सिंह चौहान जी ग्राम पाला महादेव भट्ट बमन गांव धनारी आप आम आदमी पार्टी छोड़ कर के भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए ।

श्री योगेंद्र सिंह जी चावड़ा से श्री धर्मेंद्र सिंह जी भी जो झाड़ा से और श्री विशन सिंह जी हिना से ,श्री मुरारी जी ग्राम नौगांव,तथा श्री कमलेश भट्ट जी ग्राम प्रधान ज्ञानजा वालो को श्रीमती सरिता चौहान जिला पंचायत सदस्या बड़ाहाट द्वारा भाजपा में सम्मिलित कराया गया। आप सभी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की आप सभी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की यशस्वी नेता श्रीमान नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से हम सबको प्रेरणा मिली है और जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी जो कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसने गंगोत्री विधानसभा से एक किसान के बेटे को अपना प्रत्याशी बनाया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी गरीब ,किसान और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम करने के प्रति समर्पित है और देश में यदि लोकतंत्र किसी राजनीतिक पार्टी में दिखता है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही दिखाई पड़ता है सभी सम्मिलित होने वाले लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जोकि विगत के 22 वर्षों से प्रदेश के अंदर राजनीति कर रही है गंगोत्री विधानसभा से अब तक प्रत्याशी नहीं बदल पाई यह एक बहुत बड़ी विडंबना है और इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी केवल धन बल और बाहुबल के आधार पर ही राजनीति करती है जो समाज का कोई विकास नहीं कर सकती सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि हम दिन रात एक कर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सुरेश चौहान जी को हजारों वोटों से विजय श्री दिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!