
गंगोत्री विधान सभा से विधान सभा चुनाव 2022 मे आम आदमी के प्रत्यासी और सीएम के चेहरा, सेवा निवृत्त कर्नल अजय कोठियाल पर कॉंग्रेस नेता महेंद्र पोखरियाल कपूर ने तंज़ कसा है । कपूर ने चुनाव प्रचार के दौरान आप नेता के पहाड़ी चढ़ने के दौरान एक सहायक के द्वारा नेता जी के पीछे छाता लेकर चलने पर सवाल उठाया है । उन्होने कहा की जो व्यक्ति अपने छाते का बोझ नहीं उठा सकता है, वह गंगोत्री विधान सभा का बोझ कैसे उठाएगा ।
उन्होने कहा कि अधिकारी और नेता मे फर्क होता है साथ ही कहा कि सभी अधिकारी काम करते है लेकिन जन नेता जनता से जुड़ा होता है जनता के सामने उसका कोई प्रोटोकॉल नहीं होता है, वही कुछ अधिकारी सेवा निवृत्ति के बाद नेतागिरी का शौक पाल बैठे है – अच्छी बात है पर अपना प्रोटोकॉल सरकारी सेवा के साथ ही छोड़ कर आना चाहिए और जनता के बीच कम से कम अपने छाते का बोझ उठाने का साहस तो होना ही चाहिए – महेंद्र पोखरियाल कॉंग्रेस नेता
दरअसल एक डिजिटल न्यूज़ पोर्टल पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बोलते हुए आप नेता कर्नल अजय कोठियाल से पूछा गया था कि बर्फवारी मे पहाड़ी पर चढ़ कर प्रचार करने मे कितनी मुसकिल हो रही है, इस सवाल के जबाब ने आप नेता ने कहा था कि वे फौजी है और बर्फवारी मे आने जाने के अभ्यस्त है । वही प्रचार के दौरान एक विडियो मे लगातार एक सहायक पहाड़ी चढ़ते उतरते उनके पीछे छाता लेकर चलता हुआ नजर आ रहा था जिसके बाद कॉंग्रेस नेता ने नेता को अफसर गिरी छोडकर जनता के बीच जाने कि सलाह दे डाली ।
कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उत्तरकाशी बीजेपी के प्रचार के लिए आए थे इस दौरान सड़क पर चलते समय अचानक वर्षा सुरू हो गई । चित्रो मे देख सकते है कि हाइ कोर्ट के जज रह चुके पूर्व मुख्य मंत्री ने खुद छाता अपने हाथ से थामा हुआ था । जाहीर है समय चुनाव प्रचार का है इसलिए जितना डाउन तो अर्थ रहेंगे जनता नेता को अपने से जुड़ा समझती है