गंगोत्री : गंगा मे जल समाधी लेंगे पुरोहित सुभास सेमवाल ? गुप्तचर विभाग अलर्ट

Share Now

उत्तरकाशी

गंगोत्री तीर्थ धाम मे शंख, घंटो और पुजा अर्चना की मधुर संगीत के बजाय जिंदाबाद मुर्दाबाद जैसे राजनैतिक नारे गूंज रहे है | देवस्थानम अक्त के खिलाफ 11 जून से गंगोत्री  धाम मे चल रहे धरने के 13 वे दिन पुरोहितो ने घोषणा  की कि तीर्थ पुरोहित धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज की तेरहवी {अंतिम संस्कार के बाद के 13 दिन }  तो  पहले ही कर चुके है और अब धरने  के 13 दिन बाद वे प्रदेश सरकार की भी तेरहवी का इंतजाम करने जा रहे है |

मंदिर के प्रांगण मे धरणे पर भजन कीर्तन कर रहे पंडा समाज को संबोधित करते हुए पुरोहित सुभास सेमवाल ने कहा कि अब क्रमिक अनशन, आमरण अनशन के बाद आंदोलन को और अधिक उग्र बनाने के लिए वे जल्द ही जल समधी लेने जा रहे है | उन्होने माँ गंगा से प्रार्थना की है कि गंगा तट पर पले बढ़े है लिहाजा जीवन पर्यन्त धरने पर बैठना पड़े तो भी पुरोहित समाज  पीछे नहीं हटेगा |

पुरोहित की जल समाधि लेने के बयान के बाद एलआईयू और अन्य गुप्तचर संस्थाए सक्रिय हो गयी है , वही उनके शुभ चिंतको ने चिंता जताते हुए पुरोहित से अपना सख्त बयान वापस लेने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!