गैंगरेप पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
रूड़की के रामपुर में अपने मायके आई विवाहिता के साथ बीती 19 अक्टूबर को पड़ोस में मौसी के घर तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार व गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद 23 अक्टूबर को कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वहीं आज पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर घटना बीतने के 16-17 दिन बाद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है।
पीड़ित विवाहिता ने बताया कि ससुराल में उसका देवर उस पर गलत नियत रखता था जिस बारे में उसने अपने पति को भी अवगत कराया था पर उसने उसकी बात पर यकीन नही किया और उल्टा उसी को बुरा भला बोल दिया जिसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने मायके आ गई वहीं 19 अक्टूबर को वह अपनी मौसी के घर गई तो वहाँ मौजूद उसके देवर,उसके नंदोई और एक युवक ने उसके साथ गैंगरेप किया साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई। इस हादसे से विवाहिता बुरी तरह डर गई और अपने पिता को घर आकर बताया कि उसके साथ इन लोगो ने मारपीट की है जिसके बाद उसके पिता उसे अस्पताल ले गए और पीड़िता का मेडिकल कराया तो डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ सिर्फ मारपीट ही नही बल्कि गैंगरेप भी हुआ है। पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना 23 अक्तूबर को गंगनहर कोतवाली में दी जिसके आधार पर पीड़िता का दोबारा मेडिकल करा कर न्यायालय में बयान भी कराया गया और संबंधित मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई है जिसको लेकर पीड़ित विवाहिता और उसके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता का परिवार बहुत गरीब है जोकि गहरे सदमे में है और परिजनों का आरोप है कि उन पर दबाव भी बनाया जा रहा है पर पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा आरोपियों को सजा देने की माँग की है।